घरेड़ के स्वयंसेवियों ने संवारा स्कूल परिसर

By: May 27th, 2019 12:10 am

सोलन। राजकीय माध्यमिक पाठशाला घरेड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना घरेड़ इकाई ने बैग फ्री डे के उपलक्ष्य पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आरंभ प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा ने किया। इस दौरान 43 स्वयंसेवकों ने स्कूल परिसर व आसपास क्षेत्र की सफाई की। प्रोग्राम आफिसर सीमा ने स्कूल में सभी बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा खेलकूद गतिविधियांे का आयोजन भी किया गया।  प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को इस आयोजन की बधाई दी और स्वयंसेवकों को जानकारी दी कि आजकल  कुछ बच्चे नशे के जाल में फंस रहें हैं, उन्हें इस आदत से बाहर निकालने का कार्य स्वयंसेवक अच्छी तरह कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिसर की सुंदरता व स्वच्छ रखना हम सबका कर्त्तव्य है। इस मौके पर स्टाफ  रेणू रामपाल, आशा कुमारी, सीमा, मोहिंद्र, आशा रानी, सुनीता, विवेक, अमर लाल, गंगा सागर, ठाकुर दास, सत्तपाल, सोहन लाल, मोहन दास, करण और नसरीन वेगम मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App