घर पर गिरी आसमानी बिजली

By: May 17th, 2019 12:05 am

सुलयाली  —बुधवार रात को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया, जिस कारण तेज हवा तथा भारी वर्षा और हवा से बिजली की तार टूट जाने से कई मोहल्लों की लाइट गुल हुई तथा गुरुवार सुबह करीब 8ः30 बजे मौसम फिर खराब हुआ और आसमान में बिजली गरजने के साथ साथ बारिश शुरू हुई। आसमानी  बिजली गिरने से गांव में एक बिजली का ट्रांसफर जल गया जिससे कई मोहल्लों की लाइट बंद हो गई। इसके साथ ही सुलयाली के देबभारड़ी गांव में देशराज के घर में अचानक आसमानी बिजली गिरी। घर मंे देशराज के अलावा सारा परिवार था। देशराज के बेटे ने बताया कि अचानक बहुत जोर से बादल गरजा तथा बिजली का एक गोला सा गिरता हुआ महसूस हुआ जिससे आंखों के आगे अंधेरा सा छा गया कुछ देर बाद देखा तो साथ में गाय बांध हुई थी वह मर गई तथा साथ ही देशराज की पत्नी रानो देवी नीचे गिर गई और बेहोश हो गई  उसी समय उनके बेटे ने अपनी मां को देखा और उनके हाथ पैर की मालिश करने लगा तथा उसी समय आसपास के पड़ोसी तथा गांव के उपप्रधान नरेश शर्मा वहां पहुंच गए तथा उन्होंने घायल रानो देवी को सिविल अस्पताल नूरपुर में इलाज के लिए भेज दिया तथा बाद में डाक्टर बुलाकर मृतक गाय की जांच की। इसके साथ ही सदवां चौकी में इस हादसे की रपट दर्ज करवाई। सूत्रो द्वारा पता चला है  रानो देवी नूरपुर सिविल अस्पताल में दाखिल है और उनका इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर है। आज अचानक आसमानी बिजली गिरने से सुलयाली के अलग-अलग जगहों पर टीवी, पंखे जलने की खबर भी मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App