घर से स्कूल गया छात्र लापता

वापस न लौटने पर परिवार ने शुरू की तलाश, स्वारघाट थाने में दी शिकायत

स्वारघाट –पुलिस थाना स्वारघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कुटैहला के गांव कुलाह में घर से स्कूल के लिए निकला छात्र अमित शर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है। परिजनों ने अपने स्तर पर अमित शर्मा की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया, जिसके बाद पिता प्रकाश चंद ने बुधवार को  पुलिस थाना स्वारघाट में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। छात्र अमित शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट में दसवीं कक्षा में पढ़ता है और मंगलवार को बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में वह फेल हो गया था। पुलिस को दी सूचना में बच्चे के पिता प्रकाश चंद ने बताया कि उसका बेटा अमित शर्मा मंगलवार सुबह आठ बजे घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। स्कूल में पता किया गया तो वह स्कूल भी नहीं पहुंचा था। अमित शर्मा के गायब होने का पता तब चला जब वह शाम को स्कूल से घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों से पता किया, लेकिन अमित शर्मा का कोई सुराग नहीं मिला,  जिससे परिजन काफी निराश व हताश हैं। अपने स्तर पर तलाश करने पर भी जब अमित शर्मा का कोई अता-पता नहीं चला तो बुधवार को पिता प्रकाश चंद ने पुलिस थाना स्वारघाट में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रकाश चंद ने रिपोर्ट में कहा कि उसके बेटे के पास मोबाइल भी था, जो कि अब बंद आ रहा है और उसकी लोकेशन पंजाब की आ रही है। प्रकाश चंद ने लोगों से गुहार लगाई है कि अगर उन्हें उसके बेटे का पता चलता है तो वे पुलिस थाना स्वारघाट के फोन नंबर 01978-284024 पर सूचना दें। ढूंढने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा।