घुटना रिप्लेसमेंट की स्पेशल ओपीडी 27 को

कांगड़ा—डा. पीवी कैले फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में स्पेशल ओपीडी में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे। ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की यह स्पेशल ओपीडी 27 मई को आयोजित की जा रही है। डा. कैले अब तक पांच हजार से अधिक घुटनों व कूल्हों की सफल सर्जरी कर चुके हैं।  फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में घुटना एवं कूल्हा रिप्लेसमेंट के उम्दा परिणामों को देखते हुए अब घुटनों के दर्द से पीडि़त मरीज काफी उत्साहित हैं। डा. कैले पेशेंट स्पेसिफिक पार्शियल नी रिप्लेसमेंट करते हैं। इस विधि द्वारा घुटनों का केवल वही हिस्सा बदला जाता है, जो खराब होता है। इस अत्याधुनिक तकनीक में जहां छोटा सा चीरा लगाकर सर्जरी होती है, वहीं सारे घुटने को बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ती। साथ ही इस सर्जरी के पेनलैस एवं ब्लडलैस होने के चलते भी मरीज राहत महसूस कर रहे हैं। इस तकनीक की सबसे खास बात यह है कि सर्जरी के उपरांत महज तीन दिन में ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है और मरीज अपने पैरों पर चलकर घर पहुंचता है। फोर्टिस कांगड़ा प्रदेश का एकलौता अस्पताल है, जहां इस तकनीक से इस सर्जरी को सफल अंजाम दिया जा रहा है। इस संबंध में फोर्टिस कांगड़ा के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि तकनीक और अनुभव के लिहाज से डा. कैले देश के सबसे भरोसेमंद विशेषज्ञों में से एक हैं और इस ओपीडी का मकसद क्षेत्रवासियों को अव्वल दर्जे की विशेषज्ञ सेवाएं मुहैया करवाना है।