घुमारवीं की नालियों में पसरी गंदगी

बदबू से लोग हुए परेशान, बीमारी फैलने का सता रहा डर

घुमारवीं – घुमारवीं शहर में पानी की निकासी को बनाई गई नालियों में गंदगी पसरी हुई है। गंदगी के कारण नालियों में मक्खियां तथा मच्छर पनप रहे हैं। इससे यहां पर लोगों को बीमारियां फैलने का भय सता रहा है। गंदगी से सटी नालियों से दुकानदारों व लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। लोगों ने नालियों में पसरी गंदगी को सुधारने की मांग की है।  शहर के प्यारे लाल महाजन, विद्यासागर व रवि सहित अन्यों ने बताया कि घुमारवीं शहर में पानी की निकासी को बनाई गई नालियों में गंदगी पड़ी हुई है। गंदगी के कारण यहां पर मक्खियां  भिनभिना रही हैं। इससे यहां पर लोगों को बीमारियों फैलने का भय सता रहा है। नालियों से उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का जीना दुभर हो गया है। लोगों का कहना है कि पानी की निकासी को बनाई गई नालियों में एक-दो दिन से नहीं, बल्कि पिछले कई दिनों से गंदगी पसरी हुई है। जिससे लोगों व दुकानदारों का जीना मुहाल हो गया है। दुकानदारों व लोगों ने नालियों में पसरी गंदगी की सफाई करने की मांग की है। उधर, नगर परिषद के ईओ प्रकाश चंद ने कहा कि शहर में सफाई अभियान चला हुआ है। यदि कहीं किसी नाली में दिक्कत है, तो उसे शीघ्र साफ करवाया जाएगा।