घुमारवीं में आबकारी विभाग की रेड

By: May 15th, 2019 12:05 am

 बिलासपुर—राज्य कर एवं आबकारी विभाग की घुमारवीं टीम ने तीन अलग-अलग जगाहों पर छापेमारी कर 63 बोतल अवैध शराब बरामद की है। चिकन कार्नर, ढाबों व फास्ट फूड की दुकानों पर की गई छापेमारी के दौरान टीम को यह सफलता हाथ लगी है। अब विभाग ने अवैध शराब को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उपायुक्त राज्य कर एंव आबकारी बिलासपुर जीत सिंह चौहान ने बताया कि संबंधित दुकानदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है व इन पर एक्साईज एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि घुमारवीं में इस कार्रवाई को एसीएसटीई ललित पोसवाल व नवजोत शर्मा, एएसटीईओ निर्देश चौहान, और पियून विजय की टीम ने अंजाम दिया है। बहरहाल लोकसभा चुनाव के चलते राज्य कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले विभाग की बिलासपुर टीम ने तीन ढाबों व एक चाय की दुकान पर हुई इस छापेमारी में टीम ने 11 बोतलें अवैध शराब भी बरामद की है। इसके अलावा बिलासपुर टीम ने एक व्यक्ति से 11 बोतल अवैध शराब भी पकड़ी है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति अपने बैग में शराब की बोतलें लेकर सफर कर रहा है। इससे जब पूछताछ की गई तो यह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जीत सिंह चौहान ने बताया कि एसी सतेंद्र विद्यार्थी, एसी अनिता, एसटीईओ कमल ठाकुर व पियून अनंत रमा की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न जगहों पर ढाबों व टी स्टाल पर भी छापेमारी जारी है। बिलासपुर जिला में आने वाली शराब को रोकने के लिए बार्डर एरिया पर स्थित सभी चेक पोस्टों पर अधिकारियों की भी तैनाती की गई है, जो गोपनीय तरीके से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रख रही हैं। इस कार्रवाई के में अधिकारियों के साथ ही पुलिस की टीमों का भी सहयोग लिया जा रहा है। आबकारी व पुलिस ने गश्त कर चेतावनी देना भी शुरू कर दी है। चुनाव के चलते आबकारी विभाग खासतौर पर तीन प्रमुख जगहों पर सावधानी बरती जा रही है। शराब के मेन्यूफैक्चरिंग प्वाइंट, इसके बाद शराब की दुकानों और रेस्टोरेंट और तीसरे ऐसे प्वाइंट जहां पर शराब अवैध रूप से लाई जाकर स्टोर की जा रही हो इन पर खास नजर रखी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App