घुमारवीं में खुला श्रीजा सोलर शोरूम

By: May 17th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—घुमारवीं शहर से सटे कलरी में गुरुवार को श्रीजा सोलर शोरूम कम सर्विस सेंटर का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन प्रोपराइटर मोहित शर्मा की दादी रूपा देवी व दादी के भाई अनिल शर्मा ने किया। शोरूम में एक छत के नीचे लोगों को सारी सुविधाएं मिलेंगी। अहम बात यह है कि लोग यहां पर खरीददारी करके सरकार द्वारा दी जाने वाली सबसिडी का भी लाभ उठा सकेंगे। जबकि अपने स्तर पर भी खर्च कर यहां से खरीददारी कर सकते हैं। शिमला-धर्मशाला एनएच-103 पर कलरी (पट्टा) के समीप खुला श्रीजा सोलर शोरूम कम सर्विस सेंटर में इंडिया की टॉप कंपनियों में शुमार वारी का प्रदेश में खुलने वाला पहला है। शोरूम खुलने से लोगों को अब सोलर पैनल, होमलाइटिंग सिस्टम, वाटर गीजर, स्ट्रीट लाइट्स, सोलर वाटर पंप व बैटरी सहित अन्य सामान खरीदने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। बल्कि, लोगों को अब यह सुविधा कलरी में ही मिल जाएगी। इस मौके पर हितेश, विकास, अजय कुमार, चमन लाल शर्मा, बिधुला कुमारी, जीवानंद मौदगिल, सत्या देवी मौदगिल,  सोमनाथ शर्मा, जमना देवी, श्याम लाल शर्मा, मीना देवी, विद्या सागर, तृप्ता शर्मा, बृज लाल, सरोज शर्मा, राजपाल शर्मा व सोमा देवी शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App