चंडीगढ़-गुरुग्राम ने जीते हाकी के मैच

By: May 28th, 2019 12:01 am

जालंधर। केंद्रीय विद्यालय संगठन के पांच दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के कैंपस में किया जा रहा है, जहां 29 मई को समापन के दिन हाकी और हैंडबॉल के खेल में ओवरआल विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। वर्तमान स्पोर्ट्स मीट अंडर-14 और 17 आयु वर्ग के लड़कों के लिए हाकी और हैंडबॉल गेम्स के लिए है। इसके लिए 22 क्षेत्रों के 300 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। मीट के तीसरे दिन सोमवार को हैंडबॉल और हाकी दोनों मैचों में टॉप सम्मान हासिल करने के लिए रोमांचकारी प्रतियोगिता देखी गई। चंडीगढ़ और पटना, वाराणसी और गुरुग्राम क्षेत्रों की टीमों के बीच दो हाकी मैच खेले गए। पहला मैच चंडीगढ़ क्षेत्र ने 4.1 के स्कोर से जीता और दूसरे मैच में गुरुग्राम ने 4.0 के स्कोर से जीत दर्ज की। एलपीयू के चार हैंडबॉल कोर्ट्स पर अंडर-14 आयु वर्ग में लड़कों के लिए खेले गए चार हैंडबॉल मैचों में मुंबई, पटना, जबलपुर और वाराणसी क्षेत्रों ने शानदार स्कोर से मैच जीते। मुंबई ने हैदराबाद को 9.5 से हराया, पटना ने लखनऊ को 23.5 से हराया, जबलपुर तिनसुकिया से 13.6 से आगे रहा और वाराणसी ने आगरा क्षेत्र को 15.10 से हराया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App