चंडीगढ़ में आरक्षण के लिए रोड शो

By: May 16th, 2019 12:02 am

जनरल समाज पार्टी ने यूटी के लोगों को बताई नीतियां, किया मतदान का आह्वान

चंडीगढ़ – जाति आधारित आरक्षण के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों से निराश जनरल समाज के लोगों द्वारा गठित जनरल समाज पार्टी के चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सतीश कुमार ने चंडीगढ़ में रोड शो के माध्यम से जहां अपनी पार्टी का संदेश लोगों को दिया, वहीं लोगों को आरक्षण के विरुद्ध एकजुट होने की अपील भी की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनरल समाज पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश गोयल ने कहा कि पिछले लंबे समय से सामान्य श्रेणी के लोगों द्वारा जातिगत आरक्षण के विरोध में अदालतों में लड़ाई लड़ी जा रही है। इस अवसर पर बोलते हुए चंडीगढ़ से पार्टी प्रत्याशी सतीश कुमार ने कहा कि पिछले समय के दौरान जनरल समाज के लोगों ने नोटा दबाकर अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन किया और अब इस चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। सतीश कुमार के नेतृत्व में निकाला गया रोड शो सेक्टर-15 की मार्किट से शुरू हुआ और सेक्टर-16, 11 मार्किट, सेक्टर-सात, सेक्टर-26, 27, सेक्टर-19, 18 सेक्टर-बीस की मार्किट से होते हुए सेक्टर-38 में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आनंदपुर साहिब से पार्टी प्रत्याशी सुखदीप कौर, इंद्रजीत जिंदल, कुलदीप पुरी, सेक्टर-38 से पार्टी सचिव हरबंस लाल शर्मा, चंडीगढ़ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आंचल भारद्वाज, आईटी सेल प्रमुख रोहित पुरी, कालोनी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल व राजेश के अलावा कई नेता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App