चंडीगढ़ में पांच प्रत्याशियों के परचे रद्द

By: May 2nd, 2019 12:02 am

यूटी में लोकसभा सीट चुनाव के लिए 49 उम्मीदवारों ने भरा था नामांकन

चंडीगढ़  – चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के नामांकन के बाद दो उम्मीदवारों और तीन कवरिंग कैंडिडेट का नामांकन चुनाव विभाग ने रद्द कर दिया है। चुनाव में कुल 49 नामांकन पत्र भरे गए थे, जिनमें से पांच कैंडिडेट के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार बसंल ने नामांकन के दौरान चार हलफनामे दाखिल किए थे, समाज अधिकार कल्याण पार्टी के प्रत्याशी ने दो हलफनामे दाखिल किए हैं। इस प्रकार से अब मैदान में 40 प्रत्याशी हैं। इनमें से कुछ कवरिंग कैंडिडेट हैं, जो अपना नाम वापस ले सकते हैं। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर 49 नामांकन पत्र भरा गया। इनमें कुछ प्रमुख पार्टियों के कवरिंग कैंडिडेट हैं। पांच लोगों का नाम चुनाव विभाग ने रिजक्ट कर दिया है, जिसके बाद अगर प्रत्याशियों की संख्या देखी जाए तो वह 40 के करीब होती है। यह संख्या लोकसभा चुनाव 2014 की अपक्षा दो गुना से अधिक है।  लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर नाम वापस लेने की तारीख दो मई है। इंकलाब विकास दल ने सेक्टर-56 निवासी सुनीता रानी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। सुनीता रानी ने अपना नामांकन रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने जो हलफनामा भरा था, वह अटैच नहीं कराया गया था। निर्दलीय प्रत्याशी परमजीत सिंह चटवाल का नामांकन रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उनके पास भारत के कही का भी वोटर आईडी कार्ड नहीं था। बीएसपी प्रत्याशी प्रवीन कुमार पुत्र नथु राम की कवरिंग कैंडिडेट पिंकी देवी का नामांकन रद्द कर दिया गया है। भाजपा के कवरिंग कैंडिडेट महेश इंदर सिंह सिद्धू का नामांकन रिजक्ट कर दिया गया है। कांग्रेस के कवरिंग कैंडिडेट राम पाल शर्मा का नामांकन रिजक्ट कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App