चंद दिनों के मेहमान रह गए मोदी

By: May 8th, 2019 12:11 am

चंबा—कांगडा- चंबा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार अब चंद दिनों की मेहमान रह गई है। तेईस मई को लोकसभा चुनावों का परिणाम घोषित होते ही मोदी सरकार की सत्ता से विदाई हो जाएगी और कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन केंद्र की सत्ता संभालकर देशवासियों को मोदी सरकार के कुशासन से राहत दिलाकर विकास के नए युग का सूत्रपात करेगी। वह मंगलवार को चंबा हलके के भनौता, भद्रम व करियां में आयोजित चुनावी नुक्कड जनसभाओं में बोल रहे थे। पवन काजल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी व नोटबंदी जैसे जनविरोधी फैसले लेकर देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। केंद्र सरकार के इन गलत फैसलों की मार से कई उघोग बंद होने से लोगों को रोजगार से हाथ धोना पडा। पवन काजल ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर उघोग स्थापित कर बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। देश के अति निर्धन परिवारों के खाते में सालाना 72 हजार रुपए जमा करवाए जाएंगे। और मार्च 2020 तक 22 लाख पढ़े युवाओं को नौकरियां प्रदान की जाएंगी। पवन काजल ने मतदाताओं से आहवान किया कि वे भाजपा के दुष्प्रचार के फेर में आकर दोबारा से गलती न करें। उन्होंने लोगों से चुनावों में सहयोग भी मांगा। जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान नीरज नैयर ने भी केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के सत्तासीन होने के बाद हल्के में विकास कार्य ठप्प होकर रह गए हैं। पूर्व कांग्रेस सरकार के विकास कार्यो का भाजपा श्रेय लेकर खुशफहमी में डूब गई है। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य राज सिंह ठाकुर, जगदीश हांडा व अब्दुल गनी समेत काफी तादाद में कांग्रेसी पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App