चंबा में आज से जुटेंगे 14 राज्‍यों के विशेषज्ञ

By: May 1st, 2019 12:05 am

चंबा —यह इलाज की होम्योपैथिक विधि है असर धीरे-धीरे पर बिमारी को जड़ से खत्म कर देती है। इसी होम्योपैथिक विधि पर आधारित चंबा के परेल में 11 वां राष्ट्रीय इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक चिक्तिसा सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है। फर्स्ट से पांच मई तक आयोजित किए जा रहे इस सम्मलेन में देशभर के 14 राज्यों से सौ चिकित्सा विशेषज्ञ भाग लेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों को पैथी की विशेष कर बैज्ञानिक आधार की जानकारी से रू-ब-रू करवाना है। प्रदेश इलैक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा संघ के चेयरमैन डा. संजीश शर्मा ने बताया कि भारत सरकार ने इस विशेष चिकित्सा पद्धति को सरकारी मन्यता देने वाले विशेषज्ञ समिति का गठन किया है ओर उसकी रिपोर्ट के बाद इलैक्ट्रो होम्योपैथी को भी सरकारी मान्यता मिलने की संभावना है। विशेषज्ञों की मानना है कि पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी बहुमूल्य एवं असरकारक बनो औषधियों का भंडार है जिनमें अधिकतर वनस्पति को इलैक्ट्रो होम्योपैथी की दवाओं के बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। संघ सदस्यों का कहना है कि पांच दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश भर से वैज्ञानितक एवं विधि एक्सपर्ट भाग लेंगे। बहरहाल, यह इलाज की होम्योपैथिक विधि है असर धीरे-धीरे पर बीमारी को जड़ से खत्म कर देती है। होम्योपैथिक विधि पर आधारित चंबा के परेल में 11वां राष्ट्रीय इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक चिक्तिसा सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App