चंबा में 19 किलोग्राम चरस जलाई

By: May 6th, 2019 12:10 am

चंबा—पुलिस मुख्यालय चंबा में शनिवार को जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार एवं कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी रेंज डा. अतुल फुलझले ने की। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ स्टाफ  को आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए गए।डा. अतुल फुलझले ने पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना प्रभारियों और पुलिस चौकी प्रभारियों को लंबित अभियोगों के अन्वेषण को तुरंत पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मादक पदार्थ, यातायात व आबकारी आदि अधिनियमों के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने को भी कहा ताकि लोग पुलिस की सहायता के लिए बिना किसी भय के आगे आएं। बैठक के दौरान अप्रैल माह में बेहतरीन कार्य करने के लिए दो पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। पुलिस चौकी चंबा शहर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह तथा सदर थाना में कार्यरत मुख्य आरक्षी गैस लाल को पुलिस महानिरीक्षक ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बैठक के उपरांत पुलिस मैदान बारगाह में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत विभिन्न 13 मुकदमों में पकड़ी गई करीब 19 किलोग्राम चरस को जलाकर नष्ट किया गया। बैठक में एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू, एएसपी रमन शर्मा, डीएसपी हैडक्वार्टर अजय कुमार व डीएसपी सलूणी रामकरण राणा समेत विभिन्न पुलिस थाना व चौकियों के प्रभारियों के अलावा कार्यालय स्टाफ  मौजूद रहा।

आठ करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार

चंबा। अनुसूचित जाति कल्याण समिति ने रविवार को जिला मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष के एल शाह ने कहा कि कुपोषण की वजह से देश हजारों बच्चों की मौत हो रही है। खून की कमी के कारण महिलाएं बीमारी से ग्रसित हो रही हैं। आठ करोड़ से ज्यादा युवा देश में बेरोजगार घूम रहे हैं, जो कि काफी चिंता का विषय है। दूसरी तरफ  देश के किसान संकट में है। आए दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इसकी रोकथाम हेतु सरकार को गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है। बैठक में समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App