चंबा से कटड़ा बस बंद, भक्त तंग

By: May 11th, 2019 12:02 am

चंबा -चंबा से जम्मू कटड़ा के लिए बस सेवा को निरस्त करने पर इलाकावासियों मंे भारी रोष है। लोगों का कहना है कि वैैष्णो देवी जैसे धार्मिक स्थल को जाने वाली एक मात्र बस को पथ परिवहन निगम चंबा ने निरस्त कर दिया है। इस कारण श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है कि सुबह साढ़े सात बजे बस चंबा से कटड़ा के लिए चलाई जाती थी जो वर्षों पुराना रूट है। मगर अब इस बस को केवल पठानकोट तक ही सीमित कर दिया है। ऊपर से एक दिन यह बस चलती है तथा दूसरे दिन नहीं चलाई जाती। यात्रियों को यह भी ज्ञान नहीं रहता कि यह बस किस दिन जानी है ओर किस दिन नहीं। लोगों का मानना है कि  इस धार्मिक स्थल के लिए जो एकमात्र बस चलाई गई थी उसके बंद होने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, पथ परिहवन निगम चंबा प्रबंधन चंबा का कहना है कि इस बस का रूट एक दिन पथ परिवहन चंबा तथा दूसरे दिन जे एंड के पथ परिवहन को दिया गया था मगर जम्मू-कश्मीर परिवहन निगम ने इसे बंद कर दिया, इसलिए रूट के अनुसार यह बस एक दिन चलाई जाती है तथा एक दिन नहीं। लोगों का तर्क है कि अगर रूट चंबा पथ परिवहन निगम को एक दिन का है तो इसके पठानकोट तक क्यों चलाया जा रहा है कटड़ा तक क्यों नहीं। सुबह साढ़े सात बजे चलकर यह बस पठानकोट साढ़़े़ 12 बजे के करीब पहुुंचती है तथा पूरा दिन पठानकोट में रह कर दूसरे दिन वापस आती है। इससे हिमाचल पथ परिवहन निगम को भी राजस्व हानी हो रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App