चंबे री तरक्की ताई हर इक वोट जरूरी

By: May 10th, 2019 12:04 am

चंबा में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा विशेष पहल  

चंबा -सदर हलके चंबा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने तथा मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी चंबा द्वारा विशेष पहल की गई है। मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष गीत तैयार किया गया है। इस गीत के बोल है। अपणी मिद्गी हकां दिंदी, चाहे जे मजबूरी है। चंबे री तरक्की ताइर्ं हर इक वोट जरूरी है। चंबे रैहणा चंबे री खाणी चंबे रा पीणा पाणी। सब चंबयाला ने वोट पाणा मजबूत सरकार बणाणी सहायक निर्वाचन अधिकारी चंबा दीप्ति मंढोत्रा ने गुरुवार को इस विशेष गीत को विधिवत तरीके से लांच किया।  इस गीत का ओडियो वीडियो बहुत ही आकर्षक तरीके से तैयार किया गया है। इस गीत के बोल संगीत प्रवक्ता गुलशन पाल उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिखे गए हैं। गीत की धुन व ओडियो-वीडियो निर्देशन प्रवक्ता गुलशन पाल द्वारा ही किया गया है। इस गीत की गायक कलाकार सरस्वती संगीत अकादमी चंबा की सीमा भारद्वाज, मधु, वैशाली, आशीष, ललित तथा छायाकार की भूमिका रवि मंडला द्वारा निभाई गई है। इस वीडियो में वैशाली व आशीष नायक नायिका की भूमिका में हैं। इससे पहले भी संगीत प्रवक्ता गुलशन पाल द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर धीयां पेद्गा मारणी ता कुधा हूंणे पुार तथा मतदाताओं को जागरूक करने जैसे मुद्दों पर अपने मत की कीमत समझो, उठो नया निर्माण करें, मताधिकार का प्रयोग करें हम, आओ सभी मतदान करें जैसी हिंदी व पहाड़ी रचनाएं की हैं । सहायक निर्वाचन अधिकारी चंबा दीप्ति मंढोत्रा ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि 19 मई 2019 को सुबह सात से शाम छह बजे तक अपने मतदान केंद्र में जाकर अपना मतदान जरूर करें और लोकतंत्र को और सुदृढ़ बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App