चना-चीनी महंगे, गेहूं-गुड़ का घटा भाव

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में रही गिरावट के बीच घरेलू मांग के उतार-चढ़ाव से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में मिश्रित रुख रहा। इस दौरान चने और चीनी के दाम बढ़ गए, जबकि गेहूं और गुड़ के भाव घट गए। वहीं, दालों के दाम में घटबढ़ रही। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में गिरावट रही। मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में जुलाई का पाम ऑयल वायदा 82 रिंगिट की साप्ताहिक गिरावट के साथ 2014 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। जुलाई का अमरीकी सोया तेल वायदा भी 0.17 सेंट की साप्ताहिक गिरावट में सप्ताहांत पर 27.01 सेंट प्रति पाउंड बोला गया। मीठे के बाजार में आलोच्य सप्ताह के दौरान चीनी में तेजी रही। शीतल पेय निर्माताओं की ओर से ग्राहकी आने से यह दस रुपए प्रति क्ंिवटल महंगी हो गई। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान चना 100 रुपए प्रति क्ंिवटल महंगा हो गया। इस अवधि में दालों में मिश्रित रुख रहा। चना दाल 100 रुपए और मसूर दाल 50 रुपए प्रति क्विंटल महंगी हो गई।