चांदी 380 रुपये चमकी, सोना 10 रुपये मजबूत

 वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच जेवराती मांग आने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपये चमककर 32,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चाँदी 380 रुपये की छलांग लगाकर 38,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 1.12 डॉलर की बढ़त में 1,285.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 1.00 डॉलर चढ़कर 1,286.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका द्वारा चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पाद पर आयात शुल्क बढाने से वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका एक बार फिर मंडराने लगी है जिसे देखते हुए निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चाँदी हाजिर 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 14.78 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।