चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह

संगड़ाह -चाइल्ड हेल्पलाइन ने उपमंडल संगड़ाह के एक गांव में बाल विवाह होने से रोक दिया। जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन के नंबर 1098 पर शिकायत मिली कि इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग का बाल विवाह किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन टीम ने समय रहते उक्त गांव में पहुंचकर लड़की को रैस्क्यू कर 16 साल की उम्र में उसे विवाह के नर्क से भी बचा लिया। हेल्पलाइन की काउंसलर विनीता व टीम सदस्य सुंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने उपमंडल संगड़ाह के शिल्ली मेहल इलाके के एक गांव में पहुंचकर देखा कि शिलाई विकास खंड से शादी के लिए लड़का सादे कपड़ों में वहां पहुंचा हुआ था। लड़के की उम्र लगभग 23 वर्ष बताई गई। यदि टीम समय पर नहीं पहुंचती तो यह शादी हो गई होती। टीम ने तुरंत लड़की की काउंसलिंग करके उसे नाहन पहुंचाया। जिला मुख्यालय में उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष  पेश किया, जहां लड़की और उसकी मां ने लिखित बयान दिया। मां-बेटी ने कहा कि लड़की की शादी 18 वर्ष पहले नहीं की जाएगी। इसके बाद गुरुवार को लड़की को उसकी माता के सुपूर्द कर दिया गया। लड़की ने बाल समिति के समक्ष कबूल किया कि वह बालिग होने पर ही अब शादी करेगी तथा अभी सिलाई-कढ़ाई का काम सीखेगी। लड़की ने बताया कि वह अन्य लड़कियों को भी 18 वर्ष से पहले शादी करने के लिए मना करेगी।