चाय की दुकान से 11 बोतल शराब बरामद

बिलासपुर—लोकसभा चुनाव के चलते राज्य कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की बिलासपुर टीम ने चार विभिन्न जगाहों पर छापामारी की है। तीन ढाबों व एक चाय की दुकान पर हुई इस छापामारी में टीम ने 11 बोतलें अवैध शराब बरामद की है। टीम को यह कामयाबी जुखाला में एक चाय की दुकान पर मिली है। इसके अलावा घुमारवीं टीम ने नाके लगाकर बिना बिल का सामान पकड़ा है। इनमें से ताजा कार्रवाई में दो निजी वाहनों से बिना बिल के स्पेयर पार्ट और एक वाहन से सप्लाई को ले जाई जा रही बिना बिल की नमकीन पकड़ी है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर जीत सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में घुमारवीं टीम ने इन वाहनों से 20 हजार रुपए का जीएसटी वसूला है। इसके अलावा शनिवार को भी घुमारवीं टीम ने बिना बिल के टायर व रबड़ ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ 57,770 रुपए का जुर्माना वसूला है। इस कार्रवाई केे  दौरान टीम ने 55 वाहनों के ई-वे बिल चैक किए। उन्होंने बताया कि घुमारवीं में इस कार्रवाई को एसीएसटीई ललित पोसवाल व नवजोत शर्मा, एएसटीईओ निर्देश चौहान, चालक भुट्टो और पियून विजय की टीम ने अंजाम दिया है। इसके अलावा बिलासपुर के एसीएसटीई सतेंद्र विद्याार्थी, एसटीईओ कमल ठाकुर, एएसटीईओ शिवानी कपूर व पियून आंनत राम की टीम ने चार विभिन्न जगहों पर छापामारी पर अवैध शराब पकड़ी है। उन्होंने बताया कि इस टीम ने 59 ई-वे बिल चैक किए। हालांकि सभी ई-वे सही पाए गए, लेकिन पीजीटी का 3900 रुपए जुर्माना वसूल किया है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर जीत सिंह चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते आबकारी विभाग बिलासपुर द्वारा गठित टीमों को अलर्ट किया गया है। विभाग ने कई इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। इसके अलावा बिलासपुर जिला में आने वाली शराब को रोकने के लिए बार्डर एरिया पर स्थित सभी चैक पोस्टों पर अधिकारियों की भी तैनाती की गई है, जो गोपनीय तरीके से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रख रही हैं। इस कार्रवाई के में अधिकारियों के साथ ही पुलिस की टीमों का भी सहयोग लिया जा रहा है।