चारों सीटें जीतेगी भाजपा देखती रह जाएगी कांग्रेस

By: May 8th, 2019 12:10 am

धर्मपुर—देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो देश के नेतृत्व करे और स्वाभिमान रखे। इसके लिए सभी को आगे आना होगा और प्रदेश की चारों सीटों पर एक बड़े मार्जन से जीत मिले। जीत ऐसी हो जिसका हर बार लोग जिक्र करंे और यह जीत इतिहास का एक हिस्सा बनकर रहे। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए लोगों से वोट की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज उनकी 44 विधानसभा क्षेत्र पूरे हो चुके है और नालागढ़ में उनकी 45वीं जनसभा होनी है। मुख्यमंत्री द्वारा जनसभा में विरोधी पार्टियों पर खूब तंज कसे और कहा कि कांग्रेस के लोग परेशान हो गए है कि देश में हो क्या रहा है। जब राहुल और प्रियंका रोड शो निकाल रहे है तो उसमें नारे मोदी के लग रहे है। उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से इस बार दो सैनिक मैदान में है जिनका अंतर लोग भली भांति जानते है। एक पार्टी का सैनिक ऐसा है जो पाकिस्तान में होने वाली सजिर्कल स्ट्राइक का समर्थन करता है और कहता है कि जैसा जवाब पाकिस्तान को मिलना चाहिए था ठीक उसी प्रकार का  जवाब पाकिस्तान को मिला है। वहीं, दूसरा ऐसी पार्टी का सैनिक है, जो पार्टी सजिर्कल स्ट्राइक का सबूत मांगती है। वहां-वहां उन्हें गिरा दो और तब  बोलो की सबूत लेकर आए।  इस मौके पर वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि हम दिन रात मेहनत कर केंद्र में भाजपा सरकार लाएंगे। इसके लिए हमे 19 मई को वोट डालने जाना होगा। और एक बड़ी जीत दर्ज करवानी होगी। वहीं, सामाजित न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर निवर्तमान सांसद वीरेंद्र कश्यप, सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल, डेजी ठाकुर, मार्केट कमेटी चेयरमैन बलदेव भंडारी, परक्ष सिंह रावत, एपीएमसी सोलन चेयरमैन संजीव , मंडलाध्यक्ष कसौली दौलत , मदन मोहन, सुंदरम , पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App