चार तहसीलों में नायब तहसीलदार की नियुक्ति

By: May 16th, 2019 12:02 am

शिमला – राजस्व विभाग ने तहसीलदार की ट्रेनिंग ले रहे अधिकारियों  को नायब तहसीलदार के पदों पर नियुक्तियां प्रदान की हैं। उनका बतौर नायब तहसीलदार एक साल का कार्यकाल रहेगा, जो उस दौरान तहसीलों में काम करके फील्ड का प्रशिक्षण हासिल करेंगे। इसमें राज्य चुनाव विभाग की मंजूरी भी ली गई है। जिन अधिकारियों को तैनाती मिली है, उनमें सुरभि नेगी को नायब तहसीलदार बंदोबस्त संजौली (शिमला), वरुण गुलाटी नायब तहसीलदार श्री नयनादेवी, अरुण कुमार नायब तहसीलदार नेरवा व मेघना गोस्वामी को नायब तहसीलदार जोगिंद्रनगर लगाया गया है। यहां पर पहली जून से नायब तहसीलदारों के पद खाली होने जा रहे हैं, क्योंकि वर्तमान में यहां पर तैनात नायब तहसीलदार सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसलिए व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यहां पर नई नियुक्तियां कर दी गई हैं। बता दें कि राजस्व विभाग में स्टाफ की कमी के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश भर में कई तहसीलों में हालात यह हैं कि वहां अरसे से तहसीलदार ने ज्वाइन नहीं किया है, जिसके चलते लोगों के कई कार्य लटके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App