चार लोगों को रोजगार दे रहा दिव्यांग विनोद

By: May 6th, 2019 12:05 am

संगड़ाह—उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में लकड़ी का कारोबार शुरू कर अपने अलावा चार अन्य लोगों को रोजगार दे रहे दिव्यांग विनोद कुमार क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। दरअसल गत वर्ष प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत पांच लाख का ऋण मिलने के बाद विनोद कुमार ने अपना लकड़ी का कारोबार शुरू किया है। कस्बे के बाहरी इलाके में हेलिपैड के समीप वह लकड़ी के दरवाजे, खिड़कियां व फर्नीचर जैसे उत्पाद तैयार कर अपने अलावा चार अन्य परिवारों को रोजगार दे रहे हैं। इससे पूर्व उक्त युवक कालाअंब में एक फैक्ट्री में काम कर रहा था, जहां उसे अपना धंधा शुरू करने की सूझी। काफी दौड़-भाग के बाद हालांकि वह वन विभाग से इंपोर्टेड सेल डिपू की परमिशन लेने में कामयाब रहे, मगर कारोबार शुरू करने के लिए लाखों की पूंजी अथवा धनराशि की व्यवस्था न होने से काफी समय तक परेशान रहे। तभी उनके भाई ने उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण लेने का आइडिया दिया। 40 फीसदी से अधिक अपंगता के चलते उन्हें 35 फीसदी अनुदान पर पांच लाख का ऋण प्राप्त हो गया। उक्त लोन सेंक्शन किए जाने से पहले उद्योग विभाग द्वारा उन्हें अन्य आवेदकों के साथ दस दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया। विनोद उक्त कुटीर उद्योग से न केवल अपना परिवार सम्मानजनक ढंग से पाल रहे हैं, बल्कि धर्मेंद्र, मनोज, आत्मा राम व सुनील नामक मिस्त्रियों अथवा लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। लकड़ी के तैयार उत्पादों के साथ-साथ वह मलेशियन साल, कपूर साल, सागवान व जर्मन पाइन जैसे किस्मों की लकडि़यों की खरीद-फरोख्त भी कर रहे हैं। गत वर्ष पीएमईजीपी लोन से कारोबार शुरू करने वाले इस मेहनतकश युवक का सालाना टर्नओवर 50 लाख तक पहुंच चुका है। ऋण मिलने के बाद विनोद ने उनके काम में इस्तेमाल होने वाली कटर, कंप्रेशर प्लेनर व ग्राइंडर आदि मशीनों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में रॉ-मैटेरियल अथवा लकड़ी भी खरीदी जिससे काम अच्छा चल पड़ा। वर्तमान में वह पूरे क्षेत्र में नए भवनों के लिए खिड़की व दरवाजे के अलावा अन्य तरह की लकड़ी अथवा फर्नीचर भी बड़े शहरों की तर्ज पर किफायती दरों पर मुहैया करवा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App