चार शराबी ड्राइवरों को हवालात की सैर

पालमपुर—शहर के एसीजीएम कोर्ट की जज कनिका चावला ने शनिवार को ड्रिंक एंड ड्राइविंग के तहत चार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा ।  जज कनिका चावला ने  शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चार वाहन चालकों को जुर्माने के साथ जेल का रास्ता बताया । इनमें शशि को तीन दिन जेल व 3000 रुपए जुर्माना,  विकास को चार दिन की जेल  व 4000 रुपए जुर्माना, रणधीर को तीन दिन कैद के साथ 3100 रुपए जुर्माना तथा विनोद को दो दिन जेल व  2000 रुपए जुर्माना किया गया है ।  आपको बता दंे कि  पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस वर्ष ड्रिंक एंड ड्राइविंग की वजह से हुए हादसों में बेहद कमी आई है, क्योंकि शहर के एसीजीएम कोर्ट की  जज कनिका चावला ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर खूब शिकंजा कसा हुआ है, जिसे शहर का आम जन उनके इस निर्णय को खूब सराह रहा है। वहीं, पुलिस रिकार्ड के अनुसार वर्ष 2019 में अभी तक वर्ष 2018 और उससे पिछले वर्षों की तुलना में ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से हुए हादसों में 60 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है।