चालकों की छंटनी परीक्षा फिर शुरू

By: May 31st, 2019 12:01 am

आचार संहिता हटते ही प्रक्रिया तेज, परिवहन निगम में भरे जाएंगे176 पद

हमीरपुर – हिमाचल पथ परिवहन निगम में जल्द ही चालकों के 176 पद भरे जाएंगे। चालकों की कमी से जूझ रहे डिपुओं को जल्द राहत मिलेगी। एचआरटीसी ने चालक पदों के लिए प्रारंभिक छंटनी परीक्षा दोबारा शुरू कर दी है। पात्र अभ्यार्थियों को कॉल लैटर जारी कर दिए हैं। बता दें कि लोकसभा चुनावों की घोषणा से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। इसके चलते प्रदेश के एचआरटीसी डिपुओं में चल रही चालकों की प्रारंभिक छंटनी परीक्षा रुक गई थी। ऐसे में आदर्श आचार संहिता हटते ही एचआरटीसी ने पद भरने के लिए चालकों की प्रारंभिक छंटनी परीक्षा दोबारा शुरू कर दी है। हमीरपुर डिवीजन ने बिलासपुर व ऊना डिपो की छंटनी परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। इसके चलते एचआरटीसी बिलासपुर की वर्कशॉप में पांच, छह व सात जून को 327 अभ्यार्थियों की प्रारंभिक छंटनी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें रोल नंबर 41722 से लेकर 42048 तक के अभ्यार्थी भाग ले सकेंगे। हालांकि बिलासपुर डिपो में एक हजार अभ्यर्थी आदर्श आचार संहिता लगने से पहले ही छंटनी परीक्षा से गुजर चुके हैं।  इसके अलावा एचआरटीसी ऊना के सैली मोड़ पीरनगाह में नौ, 10 व 11 जून को 289 अभ्यर्थियों की प्रारंभिक छंटनी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें रोल नंबर 42049 से लेकर 42337 तक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। हालांकि एचआरटीसी ने चयनित अभ्यार्थियों को कॉल लैटर भी जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि हमीरपुर डिपो में 418 अभ्यार्थियों की छंटनी परीक्षा 20 से 23 फरवरी को और देहरा डिपो के 303 अभ्यर्थियों की 28 फरवरी से चार मार्च तक ड्राइविंग टेस्ट लिए थे। इतना ही नहीं, एचआरटीसी में जल्द ही कंडक्टरों व ड्राइवरों के 500-500 पद भरे जाएंगे। ऐसे में आने वाले समय में लोगों की सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निगम के और रूट चलाएं जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App