चाहर की फिरकी में उलझी चेन्नई

By: May 8th, 2019 12:08 am

सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 132 रन का टारगेट, रायुडू ने बनाए नाबाद 42

चेन्नई —चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने मुंबई को 132 रन का टारगेट दिया। चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, वहीं कप्तान एमएस धोनी ने उनका बखूबी साथ दिया और 37 रन की पारी खेली। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 20 ओवर में 131 रन बनाए। मुंबई की तरफ से राहुल चाहर ने दो विकेट चटकाए। उनके अलावा जयंत यादव और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट लिया। चेन्नई की शुरुआत बेहद धीमी हुई और टीम ने पहले पावरप्ले तीन विकेट खोकर महज 32 रन बनाए। चेन्नई की टीम को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर झटका लगा और फाफ डु प्लेसिस छह रन बनाकर राहुल चाहर के शिकार हुए। इसके बाद चौथे ही ओवर में जयंत यादव ने सुरेश रैना को चलता किया। इससे पहले की टीम दो शुरुआती झटकों से उबरती, क्रुणाल पांड्या ने छठे ओवर में चेन्नई को तीसरा झटका दे दिया। उन्होंने शेन वॉटसन को दस रन पर पैवेलियन भेज।  इसके बाद राहुल चाहर ने लय में दिख रहे मुरली विजय को 26 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मुरली को डि कॉक ने विकेट के पीछे से बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग कर चलता किया। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App