चित्रकारी से दिखाई जोधपुर की खूबसूरती

शिमला -शिमला के गेयटी थियेटर में चलाई जा रही चित्रकला प्रदर्शनी में कलाकारों ने कैनवस पर प्रकृति व मानव अनुभूतियों को बहुत ही सुंदर ढंग से संजोया है। प्रदर्शनी में चिमड डांगी ने ब्लू थीम पर जोधपुर शहर की खुबसूरती को कृतियों को अपनी चित्रकारी के माध्यम से दिखाया है। साथ ही उन्होंने अलग-अलग कोनों से जोधपुर शहर को उन्होंने अपनी सोच को कृ तियों में प्रदर्शित किया है। इस प्रदर्शनी में चिमन डांगी ने ब्लू थीम पर जोधपुर शहर के  हिंदू देवी देवताओं के वाहनों को अपनी सोच से चित्रकारी के माध्यम से लोगों को दिखाया है। जिस तरह से देवी देवताओं ने अलग-अलग पशु पक्षियों को अपने वाहनों के रूप में स्थान दिया है। उसी से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी कृतियों की रचना की है। उन्होंने अपनी चित्रकला के  माध्यम से लोगों को जोधपुर शहर की न केवल खूबसूरती को ही दिखाया है, बल्कि लोगों के रहन-सहन सभ्य संस्कृति को बखूबी रूप से दिखाया जा रहा है। सात दिवसीय इस चित्रकला प्रदर्शनी में कलाकरों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से प्रकृति व अन्य विषयों को कैनवस पर संजोया गया है।