चीन बार्डर तक पहुंचाईं सड़कें

By: May 9th, 2019 12:05 am

मंडी—पूर्व कांग्रेस सरकार की उपेक्षा के चलते जनजातीय क्षेत्रों में विकास को विराम लग गया था। केंद्र में एनडीए सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए बजट का प्रावधान किया। संसद में रहकर जनजातीय क्षेत्रों के ज्वलंत मुद्दों को उठाया तथा चीन बॉर्डर तक सड़कें पहुंचाने में कामयाब हुआ। मंडी संसदीय क्षेत्र के लाहुल-स्पीति के काजा और किन्नौर के टापरी में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने ये शब्द कहे। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे थे कि हमारे वीर सैनिकों को सरहदों की रक्षा करने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। यूपीए सरकार व प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपेक्षा के चलते चीन बॉर्डर पर सड़कें नहीं बनी थीं तथा जैसे ही सांसद बना इस मुद्दे को संसद में उठाया और चीन बॉर्डर तक सड़कें पहंुचाने के लिए हजारों करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए, जिससे क्षेत्र में अब सड़कों का जाल बिछा है।  उन्हांेने कहा कि रोहडू-सुंगरी, सराहन-ज्यूरी एनएच के लिए 1500 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए हैं तथा बहुत जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।  उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी के नेता उनसे पांच साल का हिसाब मांग रहे हैं, वे बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जनजातीय क्षेत्रों के लिए कौन सी बड़ी परियोजना लाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App