चुनावी ड्यूटी पर अनुपस्थित होने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

नाहन – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने कहा कि जिन कर्मचारियों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगी है वह अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर्त्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से करें और ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आगामी 16 मई को अपने निर्धारित विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी को पूर्वाभ्यास हेतु अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। उन्होंने जानकारी दी कि सिरमौर जिला में लोकसभा चुनाव करवाने के लिए 2708 अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिन्हें द्वितीय रेंडोमाइजेशन के तहत ड्यूटी हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आबंटित किए गए हैं, जबकि आगामी 16 मई को होने वाले तीसरे चरण की रेंडोमाइजेशन में सभी पीठासीन एवं पोलिंग अधिकारियों को मतदान केंद्र आबंटित किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिला में कार्यरत सभी पांच एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना की जाए और निर्वाचन के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्य किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान सेक्टर आफिसर को दी जाने वाली ईवीएम भी पुलिस सुरक्षा में रखी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी सेक्टर आफिसर ईवीएम को अपने घर न ले जाए, बल्कि संबंधित क्षेत्र में पड़ने वाले किसी सरकारी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थान में रात्रि को सुरक्षित स्थान पर रखे। उपायुक्त ने कहा कि सभी 105 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर माईक्रो पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे, जबकि 47 अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के अतिरिक्त वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।