चुनाव के दिन पोलिंग बूथों पर स्थापित होंगे क्रेच

By: May 11th, 2019 12:04 am

पांवटा साहिब –19 मई को हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के दिन प्रदेश के सभी पोलिंग बूथों पर क्रेच स्थापित किए जाएंगे। इस क्रेच का जिम्मा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग उठाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग के आदेश के बाद सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों ंने सीडीपीओ को  निर्देश जारी कर दिए हैं। इन क्रेच में आंगनबाड़ी सहायिकाएं छोटे बच्चों की देखरेख करंेगी, जहां सहायिका नहीं है वहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के जिम्मे यह कार्य रहेगा। प्रदेश में चुनाव के दौरान पहली बार इस प्रकार की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक चौथे चरण में चुनाव के दौरान एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमंे एक अर्द्धसैनिक किसी महिला के बच्चे को अपनी गोद मे उठाए हुए था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस स्थिति से बचने के लिए अगले तीनो चरणों के लिए पोलिंग बूथ पर क्रेच की सुविधा मुहैया करवाने के आदेश जारी किए हैं, जिन महिलाओं के पास छोटे बच्चे हंै और उन्हें घर मंे देखने वाला कोई नहीं है, वो अपने साथ बच्चों को लेकर आएंगी तो जब तक वह लाइन में खड़ी रहेगी और वोट नही डाल लेती, तब तक उन बच्चों की देखभाग आंगनबाड़ी सहायिका करेंगी। इसके लिए वाकायदा पोलिंग स्टेशन पर एक कमरे की व्यवस्था की जाएगी, जिसमंे आंगनबाड़ी केंद्र से खिलौने आदि लाकर रखे जाएंगे। पानी की भी व्यवस्था रहेगी, जहां पर पोलिंग बूथ आंगनबाड़ी केंद्र के साथ ही होगा वहां पर यदि कमरे की व्यवस्था नहीं होगी तो बच्चे को आंगनबाड़ी केद्र में ही सहायिका की देखरेख मंे रखा जाएगा। इस प्रकार की सुविधा मिलने से वोट प्रतिशतता बढ़ने के आसार बन गए हैं। उधर सीडीपीओ पांवटा रुपेश तोमर ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के बाद कार्यालय के अंर्तगत आने वाले सभी बूथों पर क्रेच की सुविधा मुहैया करवाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। मतदान के दिन इन बूथों पर क्रेच में आंगनबाड़ी सहायिकाएं छोटे बच्चों को संभालने का काम करेगी।

स्थापित होंगे 206 क्रेच

इस नए आदेश के बाद मतदान के दिन पांवटा साहिब सीडीपीओ कार्यालय के अंर्तगत कुल 206 बूथों पर क्रेच की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। पांवटा सीडीपीओ कार्यालय के अंर्तगत पांवटा विधानसभा सहित शिलाई, नाहन और श्री रेणुकाजी विधानसभा के भी कुछ बूथ आते हैं, जिनमंे ये सुविधा मिलेगी। पांवटा के अंतर्गत जो बूथ पड़ते हैं उनमे पांवटा साहिब विधानसभा के सभी 103 बूथ, शिलाई विधानसभा क्षेत्र के टिंबी तक के 42 बूथ, श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के भरोग बनेड़ी तक के 30 बूथ और नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलर तक के 31 बूथ शामिल हैं। सीडीपीओ पांवटा ने बताया कि सभी बूथों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की मतदान के दिन ड्यूटी लगा दी गई है। जहां सहायिकाएं नही है वहां पर कार्यकर्ता यह कार्य देखेंगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App