चुनाव ड्यूटी पर बुलाए अफसर

By: May 13th, 2019 12:02 am

शिमला -दूसरे प्रदेशों में चुनाव ड्यूटी निपटाकर लौटे अफसरों को अब दोबारा ड्यूटी पर जाना होगा। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग चरणों के चुनाव निपटाने के बाद ये अधिकारी वापस लौटे थे, जिन्होंने यहां अपना पेंडिंग काम निपटाया। अब दोबारा से चुनाव आयोग के फरमान उन्हें आ गए हैं, लेकिन अभी यह पता नहीं है कि किसे कहां जाना है। चुनाव आयोग से इस संबंध में पत्र सीधे सरकार को आया है और आगे कार्मिक विभाग ने उन सभी अधिकारियों को इसकी सूचना भेजकर जाने की तैयारी के लिए कहा है। 23 मई को पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गणना होगी। मतगणना से पूर्व इन अधिकारियों को 20 व 21 मई को अपने गंतव्यों को जाने को कहा है, लेकिन दिलचस्प है कि अभी इन्हें यह पता नहीं है कि इन्होंने कहां जाना है, लिहाजा ये लोग अपने एयर टिकट बुक नहीं करवा सके हैं। बुधवार तक इन्हें स्टेशन बताया जा सकता है। राज्य से 25 आईएएस अधिकारी फिर से चुनाव ड्यूटी पर जाएंगे, जिन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार उन्हें राज्य या लोकसभा क्षेत्र नहीं मिलेगा, जिसमें लोग चुनाव करवाने के लिए गए थे। अब इन्हें दूसरी जगह भेजा जाएगा। वहीं चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारियों के विभाग का कामकाज ज्यादा प्रभावित हुआ।

ये अधिकारी जाएंगे

जो अधिकारी अब काउंटिंग के लिए दूसरे प्रदेशों में जाएंगे, उनमें आईएएस अधिकारी अक्षय सूद, मधुबाला शर्मा, प्रियंका वासु इंगटी, देवा सिंह नेगी, राजीव शर्मा, संजीव भटनागर, राखिल काहलों, देव दत्त शर्मा, जेएम पठानिया, डा. पूर्णिमा चौहान, डा. अजय कुमार शर्मा, राजेश शर्मा, गोपाल शर्मा, डा. एसएस गुलेरिया, डा. अभिषेक जैन, सुदेश कुमार मोखटा, डा. संदीप भटनागर, सी पालरासू, डा. नरेश कुमार लट्ठ, चंद्र प्रकाश वर्मा, दोरजे छेरिंग नेगी, कल्याण चंद चमन, रघुवीर सिंह वर्मा व हंसराज चौहान शामिल हैं। इनमें से तीन-चार अधिकारी अभी आखिरी चरण के मतदान की प्रक्रिया निपटाने के लिए भी गए हैं, जिनके वापस लौटते ही उन्हें दोबारा भेज दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App