चुनाव प्रशिक्षण में टल्ली टीचर का हंगामा

By: May 8th, 2019 12:02 am

संगड़ाह में पीठासीन अधिकारी की ट्रेनिंग लेने आया शिक्षक पहुंचा जेल 

संगड़ाह -राजकीय महाविद्यालय परिसर संगड़ाह में चुनाव ड्यूटी पर कार्यरत 680 के करीब कर्मचारियों के लिए मंगलवार को आयोजित दूसरे चरण के प्रशिक्षण में शराब पीकर पहुंचे एक शिक्षक ने खूब हंगामा बरपाया। एसडीएम संगड़ाह एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी राहुल कुमार की मौजूदगी में हंगामा करने वाले उक्त शिक्षक की पुलिस द्वारा मेडिकल जांच करवाई गई तथा धारा 290 व 510 के तहत मामला दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ट्रेनिंग शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद लोकसभा चुनाव में बतौर पीठासीन अधिकारी कार्यरत   उक्त शिक्षक ने पहले अपनी सीट पर बैठे-बैठे शोर मचाया और फिर अपनी शराब पीने की बात कहते हुए बाहर निकला। शिक्षक द्वारा हंगामा मचाए जाने के दौरान प्रशिक्षण स्थल पर एक भी पुलिस कर्मी मौजूद न होने के चलते चुनाव ड्यूटी पर तैनात कुछ अधिकारियों तथा एसडीएम ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह और भड़क गया। एसडीएम की मौजूदगी में दो दर्जन कर्मचारियों ने मुश्किल से उसकी गाड़ी की चाबी निकाली तथा ईवीएम ड्यूटी पर बताए गए एक पुलिस कर्मी के आने पर उसे निजी गाड़ी में डालकर थाने लाया गया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उक्त प्रशिक्षण के लिए पुलिस बल तैनात करने संबंधी निर्देश नहीं दिए गए थे। इस दौरान खुद को नशे में बता रहे शिक्षक ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। प्रशिक्षण स्थल पर पहले जहां एक भी पुलिस कर्मचारी नहीं दिखा, वहीं घटना के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में ट्रेनिंग पूरी होने तक पुलिस फोर्स मुस्तैद नजर आई। गौरतलब है कि उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में इससे पहले दो सरकारी कर्मचारियों को आचार संहिता के उल्लंघन के चलते निलंबित किया जा चुका है, मगर कर्मचारियों पर इसका खास असर नहीं दिखा। संगड़ाह अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी ने शिक्षक की मेडिकल जांच करवाए जाने की पुष्टि की। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान नशे की हालत में हंगामा करने वाले उक्त शिक्षक की मेडिकल जांच करवाई जा चुकी है तथा आगामी कार्रवाई जारी है। उक्त पीठासीन अधिकारी के खिलाफ शांति भंग करने तथा ड्यूटी में कोताही के लिए मामला दर्ज किया गया है।  

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App