चुनाव.. बीबीएन में 550 जवानों ने संभाला मोर्चा

By: May 17th, 2019 12:05 am

नालागढ़—लोकसभा चुनाव में औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत आने वाले नालागढ़ व दून विधानसभा क्षेत्र में 550 जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। इनमें महाराष्ट्र पुलिस की 3 कंपनी के 330 जवान सहित 200 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस जिला बद्दी के तहत 13 क्षेत्र ऐसे हैं, जो पंजाब व हरियाणा की सीमाओं से सटे हुए हंै, जिन्हें पूरी तरह से सीलबंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हिमाचल में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा से सटे औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत आने वाले नालागढ़ व दून विधानसभा क्षेत्रों में करीब 550 जवान नजर रखेंगे, ताकि चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो सके। सीमावर्ती इलाकों की गश्त अभियान को भी मजबूत बना दिया गया है, ताकि असामाजिक तत्त्वों पर नकेल कसी जा सके, वहीं चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो सके। अतिसंवेदनशील बूथों पर छह फोर्स के जवान व एक एनजीओ, एक पुलिस कर्मी, संवेदनशील बूथों पर एक हैडकांस्टेबल व एक कांस्टेबल, जबकि नॉमर्ल बूथों में एक कांस्टेबल व एक होमगार्ड का जवान तैनात किया गया है, जबकि पुलिस बैरियरों पर छह जवान तैनात किए गए है। बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत आने वाले दो विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ व दून में कुल 203 पोलिंग बूथ है। नालागढ़ विस में कुल 110 पोलिंग बूथों में से 10 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील है, जबकि 13 संवेदनशील पोलिंग बूथ है, जबकि 87 सामान्य पोलिंग बूथ बनाए गए है, जबकि दून विस क्षेत्र के तहत 93 पोलिंग बूथों में से 15 अति संवेदनशील और 11 संवेदनशील बूथ हैं, जबकि 67 पोलिंग बूथ सामान्य है। नालागढ़ विस क्षेत्र के 10 अति संवेदनशील क्षेत्रों में नंड, बैरछा, बघेरी, मस्तानपुरा, गुल्लरवाला करसौली-एक और दो, नालागढ़ शहर का वार्ड-सात, राजपुरा, रंगूवाल-एक व दोशामिल है, जबकि 13 संवेदनशील पोलिंग बूथों में जोघों, रामपुर-एक, जोघों बनियाला, पंजैहरा-एक, बरुणा-एक, नंगल उपरला, भाटियां-एक और दो, दभोटा-एक व दो, ढाणा, मंझौली-एक व दो शामिल है। दून विस क्षेत्र के तहत 15 अति संवेदनशील बूथों में लोदीमाजरा, पट्टा, भटौलीकलां, मलकूमाजरा, मानपुरा-एक, किशनपुरा-एक, भुडड, शीतलपुर बद्दी, बद्दी-दो, सराजमाजरा, बिलांवाली लबाणा-एक और दो, बरोटीवाला-एक, लबाणा मंधाला-एक व सेरां शामिल है, जबकि संवेदनशील 11 बूथों में साई, सालगा, थाना-एक, मखनूमाजरा, लेही, कडु़आना-एक, गुल्लरवाला, संडोली-एक, बद्दी-एक, झाड़माजरी व कैंबावाला शामिल है। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र के तहत करीब 550 जवान तैनात किए गए है। उन्होंने कहा कि 13 चिन्हित सीमावर्ती क्षेत्रों पर पहले से ही तैनात कर दी गई है, वहीं अन्य जगहों पर पुलिस के कर्मचारी तैनात किए गए है, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो सके और किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि किसी भी संदिग्ध की तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते उन पर नकेल कसी जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App