चुनाव में सतर्क रहें अधिकारी

By: May 7th, 2019 12:01 am

पंचकूला में समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी मनोज यादव के आदेश

पंचकूला -हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने प्रदेश में होने वाले संसदीय चुनावों के सुचारू संचालन के लिए गुरुग्राम, रोहतक और रेवाड़ी जिलों में पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता करते हुए डीजीपी ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुचारू तरीके से आयोजित करवाने के लिए उन्हें अतिरिक्त सत्तर्क रहते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। आगामी चुनावों के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा करते हुए डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि वे सुरक्षा के सभी व्यापक प्रबंध कर लें। पुलिस महानिदेशक द्वारा मतदान से एक दिन पहले, चुनाव के दिन और चुनाव के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में पुलिस आयुक्त गुरुग्राम, मोहम्मद अकील, आईजी रोहतक रेंज, संदीप खिरवार और एडीजीपी साउथ रेंज श्रीकांत जाधव समेत कई अधिकारियों ने भाग लिया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App