चुनाव… सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च

ऊना—19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हथियारबंद सुरक्षाबलों ने सोमवार को ऊना शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार धीमान, एसडीएम ऊना डा. सुरेश जसवाल सहित कई अधिकारी शामिल हुए। फ्लैग मार्च उपायुक्त कार्यालय से शुरू हुआ जो राजकीय महाविद्यालय ऊना में जाकर खत्म हुआ। इस पैदल मार्च में हिमाचल पुलिस के जवानों के साथ-साथ हरियाणा, केरल, कर्नाटक व गुजरात पुलिस के साथ-साथ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अन्य राज्यों से आए पुलिस जवानों के साथ-साथ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के जवान भी निष्पक्ष चुनाव कराने में सहयोग करेंगे। पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती जिला के अति संवेदनशील (क्रिटिकल) मतदान केंद्रों में की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में विश्वास पैदा करने की दृष्टि से जिला के विभिन्न कस्बों में भी फ्लैग मार्च, नाइट मार्च व गश्त की जा रही है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। इसके अलावा पंजाब के साथ लगती सीमा को सील कर दिया गया है और जगह-जगह नाकेबंदी की गई है।

बिना किसी भय के डालें वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि फ्लैग मार्च का मकसद लोगों को जागरूक करना है, ताकि मतदाता 19 मई को बिना किसी भय के मतदान कंेद्रों पर जाकर अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाने को प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे, जिसके लिए दूसरे राज्यों से भी आवश्यकता अनुसार सुरक्षा बल मंगवाए गए हैं। राकेश कुमार प्रजापति ने अपील की कि सभी मतदाता 19 मई को अपना वोट जरूर डालें।