चौकड़ में गोशाला राख

By: May 28th, 2019 12:10 am

इमारती लकड़ी, घास-तूड़ी जले पीडि़त का 60 हजार का नुकसान

भोटा—अग्घार पंचायत के गांव चौकड़ मंे रविवार रात एक स्लेटपोश पशुशाला आग की भंेट चढ़ गई। इस आगजनी मंे इमारती लकड़ी, दूसरी मंजिल मंे रखे घास की 60 गड्डियां व तूड़ी जलकर राख हो गई। इस घटना मंे पीडि़त परिवार को 60 हजार का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार अग्घार पंचायत के गांव चौकड़ मंे राजेश कुमार पुत्र होशियार सिंह की दो मंजिला स्लेटपोश गोशाला मंे रविवार रात अचानक आग गई। इस वजह से पशुशाला की दूसरी मंजिल जलकर राख गई।  इस आग की वजह से इमारती लकड़ी और घास की 60 गाड्डियां और तूड़ी जलकर राख हो गईं। जब यहा हादसा हुआ, तो पड़ोसियों  ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही परिवार के सदस्य घर से बाहर निकल आए। और देखा की आग की लपटंे भयंकर रूप धारण कर चुकी थीं। सभी लोगों ने इकट्ठे होकर पानी से आग को बुुझाने का प्रयास किया, परंतु यह प्रयास असफल रहे। परिवार के सदस्यों ने दमकल विभाग को फोन के माध्यम से इसकी सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहंुची और लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन स्लेटपोश पशुशाला की दूसरी मंजिल  जलकर राख हो गई थी। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया होता, तो आसमान छूती आग की लपटांे से और मकान भी आग की चपेट मंे आ सकते थे। आग के कारणांे का अभी तक पता नहीं चल पाया है। भोटा पुलिस चौकी प्रभारी सुखदेव सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस बारे ग्राम पंचायत प्रधान अग्घार सोनू राणी ने बताया कि पीडि़त परिवार को प्रशासन की तरफ से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। अग्घार पंचायत के हलका पटवारी प्रदीप का कहना है कि मैंने मौके पर जाकर पशुशाला का मुआयना कर रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App