‘चौकीदार चोर है’ मामले में राहुल ने मांगी बिना शर्त माफी

By: May 8th, 2019 1:43 pm
 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ मामले में उच्चतम न्यायालय में बिना शर्त माफी मांग ली है। श्री गांधी ने शीर्ष अदालत में दाखिल नये हलफनामे में कहा है कि ‘चौकीदार चोर है’ संबंधी बयान में न्यायालय का हवाला दिये जाने को लेकर वह बिना शर्त माफी मांगते हैं। उन्होंने इस प्रकरण में अदालत की अवमानना का मामला खत्म करने का भी न्यायालय से अनुरोध किया है। शीर्ष अदालत अब राफेल मामले में पुनर्विचार याचिकाओं के साथ-साथ अवमानना मामले पर एक साथ सुनवाई करेगी। श्री गांधी ने राफेल मामले में केंद्र सरकार की प्रारम्भिक आपत्तियों को खारिज करने के न्यायालय के फैसले के बाद अमेठी में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा था कि अब तो न्यायालय ने भी मान लिया है कि ‘चौकीदार चोर है।’इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी सांसद मीनाक्षी लेखी ने अदालत की अवमानना का मामला दर्ज कराया था। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App