छठी मंजिल से गिरा युवक, मौत

परवाणू – परवाणू पुलिस थाना की चौकी भोजनगर के कालथ में निर्माणाधीन इमारत की छठी मंजिल से गिरकर 20 वर्षीय युवक की मौत का मामला परवाणू पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को गुरजीत सिंह सपुत्र अर्जुन सिंह निवासी गांव व डाकघर चजरा तहसील नालागढ़ गांव कालथ भोजनगर में टाटा मैस्ट कंपनी की निर्माणाधीन इमारत की छठी मंजिल से लिफ्ट वाली खाली जगह से गिर गया, जिसके कारण युवक की छाती से एक लोहे का पाइप आर-पार हो गया। इस हादसे में गुरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक गुरजीत सिंह निर्माणाधीन इमारत में जेसीबी  मशीन पर बतौर हैल्पर काम कर रहा था। मृतक के शव को मौके से निकाल कर ईएसआई अस्पताल परवाणू लाया गया है। परवाणू पुलिस द्वारा टाटा मैस्ट कंपनी व ठेकेदार के खिलाफ , संजय कुमार सपुत्र अर्जुन सिंह निवासी गांव व डाकघर चजरा तहसील नालागढ़ जिला सोलन के बयान के आधार पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। मामले कि पुष्टि डीएसपी योगेश रोल्टा ने की। उन्होंने कहा कि मामले में अभी आईपीसी की धारा 336,और 304 में मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।