छन्नी में शराब की बाढ़… पौने तीन लाख नकदी जब्त

By: May 13th, 2019 12:05 am

ठाकुरद्वारा—नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस ने जिला कांगड़ा के डीआईजी संतोष पटियाल के  दिशा-निर्देशों के अनुसार एएसपी  धर्मशाला  डा. आकृति शर्मा  व डीएसपी नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा की संयुक्त टीम जिसमंे डमटाल थाना के प्रभारी अजीत कुमार सहित 70  जवानों ने रविवार को छन्नी में दबिश दी।  पुलिस की कार्रवाई की सूचना मिलते ही पूरे गांव में नशे के तस्करों में हड़कंप मच गया ।  पुलिस ने जवानों को तीन पार्टियों में बांटकर पूरे गांव को चारों ओर से घेर लिया ओर किसी को भी गांव से बाहर नहीं निकलने दिया। इस सारी करवाई में पुलिस ने नशे के तस्करों द्वारा अपने घरों में रखी गई लाखों लीटर कच्ची शराब जो कि 100 से ऊपर प्लास्टिक और लोहे  के ड्रमों में छिपा कर रखी थी को ढूंढकर उनके घरों में ही बहा दिया । कई  तस्करों ने तो जमीन में बनाई गई पक्की हौदियों में कच्ची शराब को छिपा कर रखा था  पुलिस ने  उसे भी तलाश करके नष्ट किया । इस पूरी कार्रवाई में आठ शराब की भट्ठियों, मोटरों, पंखों  व अन्य उपकरणों को भी जब्त किया है ।  शक के आधार पर एक  चिट्टे की तस्करी करने वाले घर को भी खंगाला और उस घर  से मौके पर 281250 रुपए की नकदी बरामद हुई । नकदी का मालिक सुरिंद्र कुमार पुत्र गुलजारी लाल निवासी छन्नी मौके पर इतनी नकदी अपने पास रखने का कोई सबूत पुलिस को नहीं दिखा सका । इस पूरी कार्रवाई में अनिता देवी पत्नी नरेश कुमार निवासी छन्नी को मौके पर   चलती शराब की भट्ठी  और 5000 एमएल शराब,  ज्योति देवी पत्नी राज से 35 हजार एमएमल  शराब व इंद्रजीत पुत्र गुरदीप को 35 हजार एमएमल शराब संग पकड़ा है। पुलिस ने सभी उपकरणों को जब्त कर लिया है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App