छह एकड़ में बैंगन की फसल पर चलाया हल

By: May 31st, 2019 12:02 am

सिरसा – हरियाणा में सिरसा के रंगड़ी गांव के पास छह एकड़ में खड़ी बैंगन की फसल पर हल चलाकर नष्ट कर दिया गया। जिला उद्यान विभाग ने प्रतिबंधित बैंगन के बीज को बोने पर रोक लगाई है। किसान ने पुलिस केस दर्ज करने की धमकी देकर ललहाती फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया। फसल के मिट्टी में मिला देने से अमर सिंह नामक किसान सदमें में है। किसान अमर सिंह ने बताया कि उसने रंगड़ी में छह एकड़ जमीन 50 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर पर ठेके पर ली हुई है। उसने सिरसा व फतेहाबाद से बैंगन का बीज मंगवाया था। इस बीज से पहले पनीरी तैयार की और फिर उसे खेतों में रोपा। खाद, पानी, निराई-गुडाई करने पर उसका लगभग 15 हजार रुपए प्रति एकड़ खर्च भी आ गया। अब जब बैंगन की फसल तैयार हुई, तो विभाग के अधिकारी खेत में आ धमके। किसान ने उद्यान विभाग से मुआवजे की मांग की है। जब इस सदंर्भ में जिला उद्यान अधिकारी सतबीर शर्मा से बात की, तो उन्होंने किसान अमर सिंह के आरोपों को खारिज कर दिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App