छह गाडि़यों की बैटरी चोरी

By: May 7th, 2019 12:05 am

धर्मशाला—स्मार्ट सिटी धर्मशाला में रविवार रात आधा दर्जन गाडि़यों की बैटरी चोरी हो गई है। धर्मशाला शहर के मुख्य स्थानों सिविल लाइन, डिपो बाजार और चीलगाड़ी में रिहायशी इलाके में सड़क किनारे पार्क की गई गाडि़यों से ही बैटरियां चोर ले उड़े हैं। जिला मुख्यालय में गाड़ी बैटरी चोर गिरोह के सक्रिय होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, जिसके कारण अब स्मार्ट शहर के लोग गाडि़यां पार्क करने से भी डरने लगे हैं।  धर्मशाला शहर के मुख्य स्थानों में रविवार को तूफान के बीच ही आधा दर्जन के करीब गाडि़यों की बैटरियां चोरी हो गई है।  सिविल लाइन दयांनद स्कूल के पास एडवोकेट वेद भूषण कायस्था ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी सौंपी है। उन्होंने कहा है कि सड़क में खड़ी उनकी  व उनके पड़ोसी विवेक की कार की बैटरी चोरी हुई है। सोमवार सुबह जब उन्होंने गाड़ी स्टार्ट करने लगे, तो नहीं हुई। इस पर उन्होंने बैटरी देखी तो गायब थी।  रविवार को ही अन्य क्षेत्रों से भी गाडि़यों की बैटरी चोरी होने की बात सामने आ रही है।  इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक का कार्यालय सहित पुलिस का अधिकतर सख्त पेहरा वीवीआईपी क्षेत्र में रहता है। बावजूद इसके इतने बड़े स्तर पर गाडि़यों से बैटरी चोरी होने पर लोग काफी सहमे हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि धर्मशाला में इस तरह की घटना हुई है, तो इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी। मामले में उचित जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App