छात्रों को घर छोड़ने जा रही ट्रैक्स पलटी

By: May 10th, 2019 12:04 am

सरकाघाट -उपमंडल सरकाघाट की रोपड़ी पंचायत के कंडयोल गांव में उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब एक निजी स्कूल के छह बच्चों को ले जा रही एक नई ट्रैक्स वैन पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वैन नीचे खेतों में जा गिरी। ज्यों ही बच्चों को आभास हुआ कि उनकी गाड़ी दुर्घनाग्रस्त हो गई है तो वे जोर-जोर से रोने लगे और उसके बाद उनका शोर सुनकर आसपास के घरों के लोग वैन के पास दौड़ते हुए चले गए और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। इस दौरान चालक और दो बच्चों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन जब स्थानीय लोगों ने बच्चों के अभिभावकों को सूचित किया तो वे भी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गए और अपने लाड़लों को सुरक्षित देखकर उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। इसी बीच वहां उपस्थित लोगों ने पंचायत प्रधान और पुलिस और स्कूल प्रबंधन को भी सूचित कर दिया और उसके बाद पंचायत प्रधान सभी वैन में सवार बच्चों को उनके परिजनों सहित  निकट के स्वास्थ्य केंद्र ले गई और सभी वहां उनका मेडिकल चैकअप करवाया। वैन पलटने से एक बच्ची के दांत में चोट आई है और एक बच्चे को सिर पर हल्की चोट आई है और चालक को भी मामूली चोटें आई हैं। सभी बच्चों के माता-पिता अपने लाड़लों को घर ले गए, लेकिन पुलिस के देरी से पहंुचने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की, लेकिन जब उनको बताया गया कि थाने की लगभग सभी पुलिस कर्मी मंडी में प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा की सुरक्षा में चली गई थी तो उनकी नाराजगी दूर हुई। थाना प्रभारी सतीश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित अपने घरों को अपने परिजनों के साथ चले गए हैं और किसी भी व्यक्ति ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। लेकिन पुलिस अपने तौर पर घटना की जांच करेगी और अगर चालक या स्कूल प्रबंधन दोषी पाया जाता है तो कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App