छीनी सोने की चेन के बदले स्मैक देने वाला माफिया गिरफ्तार

पांवटा साहिब—राह चलती महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनकर फरार होने वाले स्नेचर नशेड़ी युवकों से चेन खरीदकर उन्हें स्मैक देने वाला नशा माफिया पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। हैरत की बात यह है कि उक्त गिरफ्तार माफिया कुछ महीनों पूर्व ही स्मैक तस्करी के आरोप में अपनी मां के साथ दो साल की सजा काटकर बाहर निकला था और फिर से इसी कारोबार में जुड़ गया था। पुलिस ने जाल बुनकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। गौर हो कि बीते 25 जनवरी को बीच बाजार महिला के गले से स्नेचिंग का एक मामला सामने आया था। तीन युवक बाइक पर आकर एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हुए थे। यह मामला सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को धर दबोचा था। पूछताछ पर युवकों ने पुलिस को बताया था कि वह नशे की आदत को पूरा करने के लिए स्नेचिंग करते थे। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-नौ मंे एक व्यक्ति को उन्होंने वो चेन बेची जिसके बदले उन्होंने आरोपी से स्मैक ली। उसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में थी। आरोपी फरार चला हुआ था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की थी। पुलिस को भनक मिली कि आरोपी अपने घर में छुपा हुआ है, जिस पर टीम ने दबिश दी और सोने की चेन के बदले युवकों को स्मैक देने वाले आरोपी अतुल उर्फ तुली को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय शर्मा ने बताया कि चेन स्नेचिंग के तुरंत बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उससे पूछताछ के आधार पर जांच में सामने आया कि युवकों ने वार्ड नंबर-9 के एक स्मैक बेचने वाले को चेन बेचकर उससे स्मैक खरीदकर पी ली। आरोपी स्मैक बेचने वाला काफी समय से फरार था जिसकी तलाश की जा रही थी। सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी अतुल उर्फ तुली पुत्र दीप चंद को को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।