छेड़छाड़ मामले में एसएमओ पर केस

By: May 24th, 2019 12:01 am

पंचकूला। लंबी जदोजहद व हरियाणा राज्य महिला आयोग की ओर से तीन बार रिमांइड लेटर भेजकर डीजीपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। सेक्टर-26 गवर्नमेंट पॉली क्लीनिक में लेडी स्टाफ  से छेड़छाड़ मामले में सेक्टर-पांच महिला थाना पुलिस ने आरोपी एसएमओ पर छेड़छाड़ और लज्जा भंग की धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। वहीं आरोपी कमेटी के समक्ष पेश नही हुआ। सेक्टर-26 पॉली क्लीनिक में काम करने वाली करीब दस महिलाओं ने एसएमओ सुखराज सिंह के खिलाफ  शिकायत दी है। वह उनसे गाली-गलौज और छेड़छाड़ करता है। उसका व्यवहार उनके प्रति ठीक नहीं है। इसे लेकर महिलाओं ने पहले पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की तो महिला कर्मियों ने सीएम विंडों में शिकायत दी। इसके बाद भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला कर्मियों ने हरियाणा राज्य महिला आयोग को शिकायत दी। महिला आयोग की ओर से डीजीपी समामला दर्ज करने के लिए लेटर लिखा। इसके बाद भी आरोपी पर केस दर्ज नहीं हुआ। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने तीन बार डीजीपी को रिमांइडर भेजा कि इस मामले में मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App