जगन रेड्डी से गले मिलने के बाद बोले PM मोदी- करूंगा हरसंभव मदद

By: May 26th, 2019 1:49 pm

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को अपने शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया. जगन 30 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही जगन ने पीएम मोदी से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. इससे पहले 2015 और 2017 में भी पीएम मोदी से जगन मिल चुके हैं. जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को विधानसभा की 175 में से 151 सीटों पर जीत मिली और उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की पार्टी को करारी शिकस्त दी है. टीडीपी को सिर्फ 23 सीटों मिली हैं. वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया और 25 में से 22 सीट जीते, जबकि चंद्रबाबू की टीडीपी को सिर्फ 3 सीटें मिली हैं. वाईएसआर कांग्रेस चीफ जगन मोहन रेड्डी का दिल्ली के आंध्र प्रदेश भवन में जोरदार स्वागत हुआ. इससे पहले पीएम मोदी और अमित शाह से जगन ने मुलाकात की और आंध्र प्रदेश की स्थिति पर चर्चा की गई. जगन से मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘आंध्र प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से अच्छी मुलाकात हुई. इस दौरान हमारे बीच आंध्र प्रदेश के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर उपयोगी बातचीत हुई. मैंने जगन को अपने कार्यकाल के दौरान केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App