जनता को अढ़ाई किलो का हाथ नहीं, काम चाहिए

पठानकोट –रपंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान और गुरदासपुर से लोकसभा उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने सोमवार को पठानकोट में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि जनात को किसी नेता का अढ़ाई किलो का हाथ नहीं, बल्कि काम चाहिए, जो सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। श्रीजाखड़ ने कहा कि प्रशिक्षु नेता इस सरहदी इलाके की मुश्किलें हल नहीं कर सकता। उन्हें पता है कि विकास कैसे होना है। विकास के लिए फंड कैसे लाए जाने हैं। जिसे राजनीति नहीं आती, जिसको पंजाब की मुश्किलों का पता नहीं, वह गुरदासपुर हलके के मसले कैसे हल करवा सकता है। श्रीजाखड़ ने कहा कि पठानकोट में उन्होंने रिकार्ड समय में पेप्सी की फैक्टरी लगवाई है। फैक्टरी में पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि दस हजार परिवारों को  इसका लाभ होगा। श्रीजाखड़ ने शिक्षा सहूलियतों की बात करते कहा कि हलका सुजानपुर के जुग्याल में लड़कियों का कालेज बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी मुख्यमंत्री की तरफ से दी जा चुकी है। इस मौके सीनियर कांग्रेसी नेता अमित सिंह मंटू और संजीव बैंस भी उपस्थित थे।