जनता जानती है…रामलाल की कमाई का जरिया

By: May 13th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर, घुमारवीं के राजेंद्र गर्ग और झंडूता के जीत राम कटवाल का कहना है कि भ्रष्टाचार की कथित कमाई से मालामाल हुए कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर को पराजय के खौफ  ने मानसिक दिवालिया बना दिया है। रविवार को यहां एक बयान में सुभाष ठाकुर ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर को लेकर बदजुबानी करने से पहले अगर रामलाल ने अपने गिरेबान में झांकने की जरा सी भी कोशिश की नहीं की। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता और बिलासपुर की जनता जानती है कि अवैध खनन, वन कटान कटान तथा सैकड़ों बल्करों कि गाड़ी कमाई से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ने मोटी कमाई करके अरबों की संपति इकट्ठी की। भाजपा विधायकों ने कहा कि उसी कमाई ने रामलाल को न सिर्फ  अहंकारी बना दिया बल्कि कांग्रेस की सत्ता में ताकतवर बनने के बाद कांग्रेस के यह प्रत्याशी आम लोगों के साथ जोर.जुल्म करने वाले नेता भी बन गए। भाजपा नेता ने कहा कि ऐशो आराम और कांग्रेस शासनकाल में गोरखधंधे बेलगाम धंधों के लिए मशहूर राम लाल के इन कारनामों की यह पोल दो बरस पहले जब से बिलासपुर सदर के कांग्रेस के पूर्व विधायक ने जनता के सामने रखी तब से दिमागी बीमारी से पीडि़त राम लाल कांग्रेस की खुन्नस धूमल परिवार पर निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम लाल में अगर जरा सी भी हिम्मत और गैरत नाम की कोई चीज बची है तो उन्हें कांग्रेस के पूर्व विधायक के हमलों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सफेद चादर की तरह पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और अनुराग के दामन को सब जानते हैं कि है कि एक ओर हमीरपुर के सांसद अनुराग है जिन्होंने करोड़ों की लागत से न सिर्फ  धर्मशाला में विश्व स्तरीय क्त्रिकेट का ढांचा खड़ा किया बल्कि शिमलाए बिलासपुर और नादौन क्रिकेट मैदान तैयार करवाने के साथ साथ प्रदेश की दूसरी खेलों के खिलाडि़यों के प्रशिक्षण के लिए सौ से ज्यादा प्रशिक्षकों का बंदोबस्त किया तो दूसरी ओर बेटे ने अपने मंत्री पिता की छत्रछाया में जबरन एचपीसीए को हथियाने की नाकाम कोशिश की। लुहणू क्रिकेट स्टेडियम, चांदपुर ब्रिज, एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे मील के पत्थर स्थापित करने वाले अनुराग के खाते में बिलासपुर में तरक्की की कई भाजपाई मिसालें हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर मुंगेरी लाल की तरह ख्वाब देख रहे कांग्रेस उम्मीदवार को तो श्री नैना देवी हलके की जनता पहले ही तीन बार पराजय की सजा दे चुकी है इस बार जिस तरीके से हमीरपुर संसदीय हलके से हार का ठीकरा राम लाल के सिर पर फू टने वाला है वो उनके लिए भविष्य के लिए सदबुद्धि का सबक होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App