जनता ने बनाया भाजपा को सबक सिखाने का मूड

बद्दी—प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जनता ने अब भाजपा को सबक सिखाने का पूरा मूड़ बना लिया है और दून से कांग्रेस को रिकार्ड लीड मिलना तय है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने माल भाड़े को कम करने के मामले पर कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक उद्यमियों के साथ मिलकर जयराम सरकार ने ट्रकों का माल भाड़ा कम करने को हाईकोर्ट में याचिका डाली है। इस पूरे षड़यंत्र में स्थानीय भाजपा नेता, ट्रक यूनियन मैनेजमेंट, दून विधायक व नालागढ़ के पूर्व विधायक सहित अन्य लोग शामिल हैं। चौधरी ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों और आपरेटरों के हकों पर डाका डालने के लिए एक बड़ा  षड़यंत्र रचा जा रहा है। पूर्व विधायक ने आरोप जड़ा कि  जयराम सरकार उद्यमियों के हाथों में खेल रही है और पहले माला भाड़ा कम करने की साजिश रची गई, लेकिन जब आपरेटरों ने इसका विरोध किया और भाजपा को लगा कि चुनावों में इससे  नुकसान हो सकता है तो यूनियन ने माल भाड़ा कम करने के फैसले को वापस ले लिया। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक अब प्रदेश सरकार ने उद्यमियों के साथ मिलकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है और ताकि चुनावों के बाद ट्रांस्पोर्टरों और आपरेटरों को बर्बाद कर दिया जाए। नंदपुर, ढेला व लोदीमाजरा में लोगों को संबोधित करते हुए राम कुमार चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जयराम सरकार, उद्यमियों व भाजपा नेताओं के मंसूबे कतई कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि चंड़ी में पहले तो सीएम के नाम पर भीड़ जुटाई गई। फिर फोन पर संबोधन में सीएम ने झूठ बोला कि चंडी को आईपीएच का सब-डिवीजन खोल दिया गया है। जबकि चंडी में आईपीएच का सब-डिवीजन अभी तक नहीं खुला है। चौधरी राम कुमार ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता से लेकर पीएम तक झूठ बोलते हैं और झूठ भाजपा की फितरत में शामिल है। चौधरी ने कहा कि चुनावों में जनता ने अब भाजपा को सबक सिखाने का पूरा मूड़ बना लिया है और दून से कांग्रेस को रिकार्ड लीड मिलना तय है। नंदपुर पंचायत के प्रधान लच्छी राम ठाकुर, उपप्रधान काला राम, ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रकाश, ब्लॉक उपाध्यक्ष एडवोकेट श्याम लाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मस्त मोहम्मद, ढेला पंचायत के प्रधान राजेंद्र चौधरी, बरोटीवाला के प्रधान राम रत्न चौधरी, गुल्लरवाला के प्रधान नसीब सिंह, किशनपुरा के उपप्रधान संजीव संजू, जीत राम पंच, बाबा पंच, शफी मोहम्मद, रशीद मोहम्मद, उपप्रधान सुच्चा राम मानपुरा, कांग्रेस जिला सचिव डा. बुध राम, जिला सचिव रविंद्र शर्मा, लज्जा राम फौजी, सोम नाथ रोहतांवाला, यूथ अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, लोदीमाजरा से मदन धीमान, गुरनाम सिंह बनवीरपुर, ब्लाक सचिव रतिया राम, दिलावर पंच ढेला, देसराज, दिलवर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।