जमा दो के रिजल्ट में छाए कान्सेप्ट के छात्र

ऊना। मिनी सचिवालय के नजदीक स्थित कोचिंग संस्थान में एक बार फिर खुशी का माहौल रहा जब पंजाब बोर्ड जमा दो का रिजल्ट आया। अकादमी के छात्र चंदन शर्मा, सोनल सैणी, रमनदीप सिंह व मनरीन कौर ने क्रमशः पहला, दूसरा व संयुक्त तीसरा स्थान हासिल कर अकादमी का नाम रोशन किया। वहीं अकादमी को अन्य छात्राों नवजोत सिंह, मानसी, अर्श जैन, अन्नत जैन, तजिंद्र कौर, नितिश शर्मा, शिवम शर्मा, जरप्रीत सैणी, रोहित कुमार आदि ने नॉन मेडिकल व मेडिकल में 80 फीसदी से अधिक अंक लेकर अकादमी का नाम ऊंचा किया। वहीं कॉमर्स विषय में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान क्रमशः जसकराज सिंह व अनिकेत ठाकुर ने संयुक्त पहला, गुविंदर सिंह व विशाल कपूर ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा बाकी छात्रों ने भी 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर कॉमर्स में अकादमी का नाम रोशन किया। अकादमी के डायरेक्टर प्रो. राजीव ठाकुर व नवल राणा ने अपने हालिया परिणामों से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जेईई मेन व सीबीएसई के बेहतरीन परिणामों के बाद पंजाब बोर्ड के परिणाम से भी संतुष्टि जाहिर की