जम्वाल ने जो मांगा, वह सब मिला

डैहर—मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डैहर में जनता से सांसद राम स्वरूप शर्मा के समर्थन में मतदान करने का आह्वान किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुंदरनगर की जनता ने एक युवा, कर्मठ, ईमानदार व परिश्रमी युवा को भारी मतों से विजयी बनाते हुए प्रदेश विधानसभा में भेजा है। उन्हांेने कहा कि विधायक राकेश जम्वाल हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं व मांगों को हमारे ध्यान में लाते रहते हैं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत करवाते हैं। उन्हांेने कहा कि राकेश जम्वाल ने जो भी मांगा, वह सरकार ने दिया है। चाहे वह डैहर की 33 करोड़ की पेयजल योजना हो, आईआईटी और कॉलेज भवन निर्माण हेतु करोड़ों की धनराशि हो। उन्हांेने कहा कि जनता की सारी मांगे पूरी कर दी गई हैं और अब बारी डैहर की जनता की है। इसलिए पूरे क्षेत्र से भाजपा को रिकार्ड बढ़त आनी चाहिए। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप, सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, मंडलाध्यक्ष मास्टर वैरागी राम, महामंत्री दलीप सिंह, जि़ला परिषद नीला ठाकुर, डैहर पंचायत प्रधान राजेश धीमान, व्यापार मंडल डैहर प्रधान मनोहर लाल चड्डा, प्रधान ग्राम पंचायत बरोटी लेखराम भारद्वाज, उपप्रधान सुरेंद्र ठाकुर व  अन्य उपस्थित रहे।