जयराम ठाकुर ने भाजपा के लिए मांगे वोट

By: May 17th, 2019 12:10 am

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के चढियार में मुख्यमंत्री ने जनसभा के दौरान लोगों से की अपील

चढियार—मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के चढियार में कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि देश में ऐसी स्थिति बन गई है कि जहां भी राहुल गांधी रोड शो तथा जनसभा कर रहे हैं, वहां मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में आम जनता को एक रुपए में से 15 पैसे ही पहुंच पाते थे, परंतु मोदी सरकार में अब एक रुपए में पूरा एक रुपए जनता तक पहुंच रहा है । उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री के बाद देश की विश्व में साख बढ़ी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार फिर हिमाचल की चारों की चारों सीटें भाजपा जीतेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह कानून को खत्म करने की बात कही है वह बहुत ही दुखद है।  उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ऊना में अपना भाषण दिया जो लोगों की समझ में ही नहीं आया और वह जैसे कबड्डी-कबड्डी कहकर ही चले गए।  उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो पर हमला होना एक निंदनीय घटना है। ममता दीदी से यह उम्मीद नहीं थी इस घटना के बाद ममता दीदी के हाथ से पश्चिम बंगाल निकल गया है, जनता को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने अंत में कहा कि हिमाचल की चारों सीटें भाजपा जीत रही है और नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App